| भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में बेपरवाह होकर त्योंहारी सीजन में भीड़ में जाने का परिणाम अब सामने आने लगा है। बुधवार को भीलवाड़ा में 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। खास बात यह है कि संक्रमितों में चार और बारह साल की दो बालिकायें भी है। उधर, एक्टिव केस की बात करें तो इनकी संख्या भी एक बार फिर बढ़कर 63 तक पहुंच गई। उधर, संक्रमण के केस बढऩे से चिकित्सा विभाग की चिंता भी बढऩे लगी है। आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि बुधवार को जारी चिकित्सा विभाग की सूची में 28 नये संक्रमित सामने आये हैं। इनमें शासत्रीनगर की 72वर्षीय, काशीपुरी की 54, सुभाषनगर की 45, सांगानेर की 58 वर्षीय महिलायें पॉजिटिव पाई गई। इसी तरह सुवाणा का 23 वर्षीय युवक, गंगापुर की 16 साल की किशोरी, सुवाणा का 61 और गंगापुर का 64 वर्षीय बुजुर्ग, हमीरगढ़ की 31 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय युवक, मांडलगढ़ का 52 वर्षीय प्रौढ़, 30 वर्षीय युवक, 70 साल की महिला, 45 साल की महिला, 30 वर्षीय युवक,22 व 24 साल की 2 युवतियां, शास्त्रीनगर की 65 साल की महिला, चंद्रशेखर आजाद नगर का 70 वर्षीय बुजुर्ग, सांगानेर की 4 साल की बालिका, चंद्रशेखर आजाद नगर की महिला, सुवाणा की 25 वर्षीय महिला, मांडल का 40-40 वर्षीय 2 युवक, 45 वर्षीय महिला, आसींद की 12 साल की बालिका, जहाजपुर का 50 वर्षीय प्रौढ़, सुभाषनगर का 70 वर्षीय बुजुर्ग व मांडलगढ़ का 65 साल का बुजुर्ग शामिल हैं। डॉ. चावला ने बताया कि इनमें से 5 लोगों ने वैक्सीन की तीन, जबकि शेष ने दो-दो डोज लगवा रखी है। वहीं इन संक्रमितों की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री भी नहीं है। उन्होंने बताया कि संक्रमण का आंकड़ा बढऩे के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 63 तक पहुंच गई है। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें