40 साल की विवाहिता को 26 साल की अविवाहित बताकर करवाया विवाह, ढाई लाख व गहने लेकर दुल्हन हो गई रफूचक्कर, डीजीपी से लगाई गुहार
भीलवाड़ा हलचल। एक के बाद एक दो लोगों से विवाह कर चुकी 40 वर्षीय महिला को अविवाहिता और 25 साल की बताकर उसकी ढाई लाख लेकर तीसरी शादी कराने और वहां से भी गहने लेकर महिला के गायब हो जाने और कहीं और चौथी शादी करवाने का प्रयास होने की शिकायत पति ने पुलिस महानिदेशक को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें