4 हफ्ते में अवैध निर्माणों के खिलाफ करनी थी कार्रवाई ,लेकिन न्यायालय में जवाब पेश करने के एक दिन पहले जारी किये आयुक्त ने नोटिस
भीलवाड़ा (हलचल) नगर परिषद ने हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में आज कुछ व्यवसायिक परिसरों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं जबकि कुछ के सर्वे कराए जा रहे हैं. इस संबंध में मंगलवार को हाईकोर्ट में पेशी होनी है और माना जा रहा है कि आयुक्त ने बचाव में यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार पार्षद राजेश सिसोदिया ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की जिसमें भीलवाड़ा शहर में व्यवसायिक परिसरों में सेटबैक और बेसमेंट के नियमों को ताक में रख दिया गया वहां न पार्किंग है और नहीं नक्शे के तहत निर्माण किए गए जिसके चलते आज भीलवाड़ा शहर की सड़कों पर यहां वहां वाहनों की पार्किंग हो रही है जिससे यातायात प्रभावित होने से आम लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है इस मामले में हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में नगर परिषद आयुक्त को कार्रवाई करने का समय दिया था लेकिन निर्धारित समय गुजर जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । आज जवाब देने से 1 दिन पहले आयुक्त दुर्गा कुमारी ने व्यवसायिक परिसरों को नोटिस जारी किये है इस संबंध में दुर्गा कुमारी बताया की न्यायालय की पालना के तहत यह कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि आज 5 को नोटिस दिए गए हैं जबकि अन्य का सर्वे कराया जा रहा है और नोटिस की प्रक्रिया जारी रहेगी उधर परिवादी राजेश सिसोदिया का कहना है की नगर परिषद आयुक्त ने अपने बचाव में यह कदम उठाया है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें