सूदखोर रवि उर्फ डेविड पर एक और एफआईआर, अब पिता-पुत्र व दोस्त को बंधक बनाकर 50 लाख, मकान के कागज, चेक व स्टांप वसूले
भीलवाड़ा बीएचएन। सूदखोर रवि उर्फ डेविड से परेशान होकर एक युवक के खुदकुशी करने के बाद अब उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिलने लगी है। ऐसी ही एक और शिकायत शुक्रवार को आरके कॉलोनी के एक व्यक्ति ने कोतवाली में दर्ज करवाई है, जिसमें रवि व उसके दो साथियों पर परिवादी, उसके नाबालिग बेटे व दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट करने व 50 लाख रुपये, मकान के दस्तावेज, चेक व स्टांप लेकर रिहा करने के आरोप लगाये हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
एसपी सिद्धू बोले- डरने की जरुरत नहीं, शिकायत दें, कार्रवाई हम करेंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें