मांडलगढ़ में 51व भीलवाड़ा में 50 मिमी बारिश
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में बुधवार सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान सुबह आठ बजे तक मांडलगढ़ में 51 व भीलवाड़ा में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार प्रात: 8 बजे तक आसींद में 11, बदनोर में 32, बनेड़ा में 20, भीलवाड़ा में 50, हमीरगढ़ में 34, हुरडा में 8, जहाजपुर में 41, कोटडी में 19, मांडल में 5, करेड़ा में 20, मांडलगढ़ में 51, रायपुर में 24, सहाड़ा में 28, शाहपुरा में 29 तथा बिजोलिया में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह आगूचा बांध पर 4, अरवड बांध पर 10, चंद्रभागा बांध पर 20, जेतपुरा बांध पर 37, खारी बांध पर 11, कोठारी बांध पर 26, मातृकुंडिया बांध पर 14, मेजा बांध पर 18, नाहर सागर बांध पर 8, पाटन बांध पर सरेरी बांध पर 5 तथा उम्मेद सागर बांध पर 30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें