हनीट्रैप: घर बुलाकर मारपीट की, खींचे आपत्तिजनक फोटो, फिर रेप के झूंठे मुकदमे में फंसाने धमकी देकर 5 लाख के दो चेक वसूले

 


भीलवाड़ा Premkumar gadwal.

शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक को कॉल कर घर बुलाने के बाद एक महिला ने एक अन्य महिला सहित  दो पुरुषों के  साथ मिलकर युवक को न केवल पीटा, बल्कि उसे बांधकर जबरन अश्लील फोटो खींच लिये और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये के दो चेक ऐंठने  का मामला सामने आया है।  भीमगंज पुलिस ने पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर महिला व उसके तीन परिचितों के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है।
 भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम शेवावत ने बीएचएन को बताया कि युवक ने मंगलवार को पुलिस को  शिकायत दी। इस शिकायत के अनुसार, सोमवार को  युवक के मोबाइल पर एक महिला की वॉटसएप्प कॉल आई। महिला ने उसे घर बुलाया। युवक, महिला की बातों में आकर उसके बताये पते पर तिलकनगर स्थित घर पर पहुंचा तो  वहां पर महिला के अलावा एक अन्य महिला व दो व्यक्ति और मौजूद थे। इन चारों ने मिलकर परिवादी से मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपितो ने उस महिला के साथ युवक की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद युवक को बांध दिया और मारपीट कर रेप के झूंठें केस में फंसाने की धमकी देते हुये उससे रुपयों की मांग की। रुपये नहीं होने पर आरोपितों ने  युवक से उसी के घर फोन करवाया। युवक, ने इन आरोपितों के कहे अनुसार, उसके दो ब्लेंक चेक देने के लिए घरवालों को कहा।
इसके बाद आरोपित, पीडि़त युवक के घर पहुंच गये और वहां से दो खाली चेक लेकर महिला के ठिकाने पर लौट आये। इन चारों आरोपितों ने मिलकर पीडि़त युवक  से इन दो चेकों में ढाई-ढाई लाख रुपये की राशि भरवाकर उसके हस्ताक्षर करवा लिये। इसके बाद ये आरोपित पीडि़त युवक को रात में बड़ला चौराहा पर पटककर वहां से फरार हो गये। पीडि़त ने मंगलवार को भीमगंज थाने पहुंचकर आपबीती पुलिस को बताई और रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आरोपों की जांच की जा रही है।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली