दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले को लेकर 5 जोड़ी ट्रेनें करेंगी कपासन स्टेशन पर ठहराव
भीलवाड़ा हलचल। 79 वें दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी रेलसेवाओं का कपासन स्टेशन पर 3 से 6 सितंबर तक 02 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा 2 से 5 सितंबर 22 तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 5.01 बजे आगमन एवं 5.03 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा 03 से 6 सितंबर 22 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 23.19 बजे आगमन एवं 23.21 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 3 सितंबर 22 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी । यह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 13.01 बजे आगमन एवं 13.03 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो 4 सितंबर 22 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी व कपासन स्टेशन पर 22.28 बजे आगमन एवं 22.30 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 1 सितंबर 22 को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 22.35 बजे आगमन एवं 22.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा जो 05 सितंबर 22 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 01.57 बजे आगमन एवं 01.59 बजे प्रस्थान करेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें