पंचमुखी दरबार से सटी 60 फीट की सड़क पर कॉलोनाइजर ने की प्लोटिंग, सड़क पर उतरा संत व सनातन समाज, महंत ने दी अन्न-जल त्यागने की चेतावनी

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जन-जन की आस्था के केंद्र पंचमुखी दरबार के दक्षिण पूर्व दिशा में भूमाफियाओं ने नगर नियोजक की ओर से तय नक्शे के विपरित मनमर्जी से प्लोटिंग कर कॉलोनी काटने से नगर वासियों में रोष है। इसी के चलते आज संत और सनातन समाज मंदिर से रैली के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। उधर, पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मणदास त्यागी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो वे, अन्न-जल त्याग कर कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शासन-प्रशासन इस चेतावनी को हल्के में न लें, अन्यथा मामला राजस्थान तक पहुंचेगा। इस बीच, अपनी मांगों को लेकर संत व सनातन समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। कलेक्टर ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 
ज्ञापन में बताया गया है कि पंचमुखी दरबार के दक्षित पूर्व में कुछ भू-माफियाओं ने नगर नियोजक की ओर से तय नक्शे के विपरित मनमर्जी से प्लोटिंग कर कॉलोनी काटी जा रही है, जिसे लेकर समस्त नगर वासियों में रोष है। 
नगर विकास न्यास ने तिलकनगर योजना के सेक्टर 12 का नक्शा संशोधन 19 मई 2्र्र3 को किया गया। इसमें तिलकनगर 120 फीट रोड पर भूरा चेरिटेबल ट्रस्ट को आवंटित भूमि के उत्तर की तरफ 60 फीट रोड प्रस्तावित की गई। प्रस्तावित रोड तिलकनगर की 120 फीट रोड भूरा चेरिटेबल ट्रस्ट से प्रारंभ होकर हरणी महादेव रोड पर कब्रिस्तान से लिंक के लिए प्रस्तावित है। इस साठ फीट सड़क जो कि धार्मिक स्थल पंचमुखी दरबार के पास होकर प्रस्तावित की गई, जिसे खातेदार कॉलोनाइजर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों से मिलकर रोड को समाप्त करवाकर भूखंड बनवा दिये। जो पूर्व में स्वीकृत रोड़ के विपरित है। ऐसे में पंचमुखी दरबार होने वाले धार्मिक आयोजनों की आवाजाही बंद हा जायेगी। ज्ञापन में बताया गया है कि रोड को बंद किया जाना उचित नहीं है। इस मामले को लेकर संत व सनातन समाज में रोष है। ज्ञापन में उक्त 60 फीट रोड पर अतिक्रमण हटवा कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग की है। कलेक्टर ने इसे लेकर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर   महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज, लक्ष्मणदास जी त्यागी के साथ ही पंचमुखी दरबार के भक्तगण प्रवीण सुरोलिया, प्रदीप सुरोलिया, रमेशचंद्र बाहेती, विजय लढ़ा, कौशल किशोर, राधेश्याम कचौलियां, रमेशचंद्र बाहेती, शुभम सैन, बनवारी पोखरा, सत्यनारायण, नंदकिशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में सनातन समाज मौजूद था। 

अन्न-जल त्यागकर कलेक्ट्रेट पर अनशन की चेतावनी
पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मणदास त्यागी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि पंचमुखी दरबार से सटाकर 60 फीट की रोड़ आवंटित की हुई है। इस रोड़ को कॉलोनाइजर खा गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से न्याय की मांग करते हुये चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर आप मुझे न्याय नहीं देंगे तो मैं,ख् अन्न-जल त्याग कर यहां कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे शहर में जो धर्मस्थल की जमीन है, उन सभी को जो कॉलोनाइजर खा गये हैं, उन पर जो कॉलोनियां बस गई है। उन सब का न्याय मांगूगा। इतना ही नहीं शहर में जितनी भी अवैध कॉलोनियां बन रही है जो चाहे व्यक्तिगत हो या सरकारी हो, जहां-जहां भी भ्रष्टाचार और इस प्रकार की व्यवस्थायें बिगाड़ी है, उन सभी पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक मैं, अनशन से उठने वाला नहीं हूं।  इसी तरह हरीसेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज ने भी प्रशासन को चेताया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली