विद्यालय में भामाशाह द्वारा 800 पौधे लगाने का पांच दिवसीय पौधारोपण की पहेल

 


बनेड़ा (बेरा भेरू लाल गुर्जर)  उपखंड क्षेत्र के रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत के डोडवानीया का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं भामाशाह ने एक नई सोच एवं पहल करते हुए हरियाला राजस्थान के तहत विद्यालय को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया है जो एक भामाशाह की मेहनत रंग लाई हैं इरासं गांव के भामाशाह सांवर लाल धोलिया ने विद्यालय में वृक्षारोपण के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पूरे विद्यालय में वृक्षारोपण करवाओ विद्यालय को हरा भरा करो जिसम भामाशा सांवर धोलीया₹11000 वृक्षारोपण के लिए तुरंत नगद देकर लोगों को प्रेरित किया कि विद्यालय एवं विद्यालय के आसपास धार्मिक स्थान जहां पर वृक्षारोपण हो सके वहां ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ बेटी बचाओ अभियान शुरू करवाया अभियान की शुरुआत सांवरमल जाट तुरंत ही गांव के भामाशाह द्वारा चर्चा का विषय बना और बातों ही बातों में हजारों रुपए इकट्ठे हो गए और विद्यालय के लिए 800 प्रजातियों के पौध छायादार एवं फलदार पौधे मंगवा कर पांच दिवसीय अभियान शुरू किया जो शुरुआत में शनिवार सुबह से ही भामाशाह एवं ग्रामीण एवं स्कूल स्टाफ ने पौधारोपण करवाया और सुरक्षा का जिम्मा भी ग्रामीणों ने लिया सांवरमल में बताइए विद्यालय शमशान भूमि मंदिर एवं सभी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों पर वृक्षारोपण विद्यालय व गांव को हरा-भरा करेंगे इसमें कहीं जनप्रतिनिधि एवं भामाशाह एवं ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पाल सिंह सांवरमल खदां सद्दाम हुसैन मंसूरी जीएसएस व्यवस्थापक परवीन सुनील छगन जाट भेरू लोहार गणेश जगदीश सुरेश नारायण लाल जाट लेहरु  हरलाल एवं ग्रामीण एवं विद्यालय स्टाफ सभी ने सहयोग करते हुए पौधारोपण किया समस्त ग्राम वासियों ने पौधा लगाकर सुरक्षा का जिम्मा उठाया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली