बनास नदी में फैक्टियों का काला पानी ग्रामीण बीमारियों से परेशान
पीपली ( हिरा लाल माली ) चितौड़गढ़ रोड़ पर औघोगिक इकाई द्वारा लगातार बनास नदी में प्रदूषणयुक्त काला पानी प्रवाहित किया जा रहा है जिससे क्षैत्रवासियो में आक्रोश है जिसमें 25 km परिधि क्षेत्र में पेयजल के स्त्रोत एकमात्र बनास नदी से ही हैं जो प्रदूषित पानी होने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है पीपली क्षेत्र के सियार पाटनिया भग़्गा का खेड़ा बरसोलिया हासियास कलुन्दिया महेशपुरा सोलंकियों का खेड़ा आदि गांवों में फैक्ट्रीयों के काले पानी से आस पास के कुओं का पेयजल पानी ख़राब हुआं है तथा पशुओं आदि के लिए उक्त पानी बिमारियां पैदा कर रहा है लगातार औघोगिक इकाईयों द्वारा छोड़ा गया काले पानी से क्षेत्र के कई दर्जन गांवों एवं काश्तकारों की हजारों बीघा जमीन ख़राब हो रही है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें