तिरंगे थीम में लगेगा चारभुजा नाथ को छप्पन भोग,पोशाक, सजावट , मिट्टी की थालियां, चुन्नियां, व्यंजन सभी रंगे होंगे तिरंगे में
भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर भीलवाड़ा में इस बार विशेष आयोजन के तहत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें चारभुजा नाथ तिरंगे थीम में चारभुजा नाथ के श्रंगार, पोशाक ,मंदिर की सजावट, मालाएं, गुब्बारे चुन्नीया एवं छप्पन भोग के व्यंजन सभी तिरंगे रंग में रंगे जाएंगे 150 से ज्यादा तिरंगे व्यंजनों का भोग चढ़ाया जाएगा। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 290 वर्ष पुराने इस बड़े मंदिर में आजादी के 75 वर्ष की याद ताजा करने के लिए उसे यादगार बनाने के लिए इस बार चारभुजा नाथ के छप्पन भोग में तिरंगा थीम्स दी गई 15 अगस्त सोमवार को आयोजित चारभुजा नाथ के सुबह से ही कहीं आयोजन होंगे प्रातः 5:15 बजे दुग्ध अभिषेक 8:00 बजे से 12:15 बजे तक भजन गंगा एवं छप्पन भोग दर्शन 11:30 बजे मंदिर शिखर पर ध्वजा का विशेष आयोजित होगा 12:15 बजे बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा इस बार के विभिन्न आयोजन रतनलाल अजमेरा ( मेजा ) व रामप्रसाद जाजु, रवि अजमेरा, पूजा अजमेरा ,अदिति मेलाना, कार्तिक मेलाना, प्रणय जाजू की ओर से होंगे। ब्यावर के विशेष हलवाइयों से छप्पन भोग तैयार होगा इस बार अमृत महोत्सव के तहत चारभुजा नाथ के छप्पन भोग की विशेष तैयारी की जा रही है जिसमें 150 व्यंजनों से ज्यादा व्यंजन पहली बार प्राकृतिक तिरंगे रंग में बनाने की तैयारी की जा रही है बाहर से बुलाए विशेष हलवाई द्वारा 14 अगस्त से ही इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी जाएगी इस हेतु इस बार 15 अगस्त को आयोजित छप्पन भोग में ब्यावर के हलवाई बुलाकर विशेष भोग तैयार किया जाएगा जो भीलवाड़ा जिले में आकर्षण का केंद्र रहेगा। सब कुछ तिरंगे में रंगेगा चारभुजा नाथ का श्रंगार तिरंगे कलर के फूलों से खाटू श्याम के दर्शन होंगे, 3 कलर में पोशाक ,मंदिर की सजावट में तीन कलर में मालाएं, तीन कलर में गुब्बारे, तीन कलर में चुन्नीया एवं तीन कलर में विशेष व्यंजनों का निर्माण कराकर चारभुजा को अर्पण किया जाएगा इस बार के 15 अगस्त के दिन आयोजित छप्पन भोग के विशेष दर्शनो की व्यवस्था रहेगी। छप्पन भोग में भी पर्यावरण का ध्यान रखा इस बार छप्पन भोग के विशेष आयोजन में डेढ़ सौ तरह के तैयार किए गए व्यंजन मिट्टी कि हान्डिया, 150 मिट्टी की थालियों जो विशेष कारीगरों से तैयार करा कर कर इस पर तिरंगे रंग में रंगा कर उसमें चारभुजा नाथ के व्यंजन रखे जाएंगे इसी तरह प्रसाद वितरण भी प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं करते हुए गन्ने के वेस्ट से तैयार दोना, प्लेटो में प्रसाद वितरण किया जाएगा चारभुजा नाथ के भजन गंगा का होगा विशेष आयोजन भजन गायक आएंगे छप्पन भोग के दौरान 15 अगस्त को प्रातः 9 से 12 बजे तक चारभुजा नाथ के भजनों की विशेष बयार रहेगी इसमें तीन भजन गायकों पुरुष महिलाओं द्वारा चारभुजा नाथ के भजनों का स्वर बिखेरा जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें