कार बाजार संचालक का अपहरण, मारपीट कर पिलाईचूहे मारने की दवा, बोलेरो से कूद थाने में दी जानकारी, दो लोग डिटेन
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रोड़ पर एक कार बाजार संचालक का बोलेरो से आये लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोपितों ने केवल उसे पीटा, बल्कि चूहे मारने की दवा भी जबरन उसे खिला दी। मांडलगढ़ की ओर ले जाते समय अपर्हृत युवक बोलेरो से कूद कर बीगोद थाने में जा घुसा और आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दो लोगों व एक वाहन को डिटेन कर लिया। वहीं बीगोद में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घटना सुभाषनगर थाना इलाके की होने से बीगोद पुलिस ने पकड़े गये दो लोगों व उनके वाहन को सुभाषनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर डिटेन किये दो लोगों से पूछताछ शुरु कर दी। अपहरण के पीछे एक वाहन की खरीद-फरोख्त की राशि का विवाद बताया जा रहा है। सुभाषनगर थाने के दीवान कैलाशचंद्र चारण ने बीएचएन को बताया कि आरके कॉलोनी निवासी इरशाद मोहम्मद शेख 38 अजमेर रोड़ पर अजमेरा हॉस्पिटल के सामने कार बाजार के नाम से पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त करता है। चारण ने बताया कि इरशाद पर आरोप है कि उसने देबीलाल माली नामक व्यक्ति की वैन 1 लाख 80 हजार रुपये में खरीदी थी। इसकी राशि बकाया थी। इरशाद यह राशि देबीलाल को अदा नहीं कर रहा था। इसी को लेकर मंगलवार दोपहर देबीलाल माली, श्यामलाल माली सहित अन्य लोग बोलेरो लेकर इरशाद के कार बाजार पर पहुंचे। यहां से ये लोग इरशाद को बोलेरो में बैठाकर बीगोद की ओर ले गये। रास्ते में उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इन लेागों ने इरशाद को चूहे मारने की दवा भी पिला दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। एक लाख ले चुके हैं आरोपित-बोला पीडि़त |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें