गंगापुर पुलिस की गश्त फैल, चोरों ने एक ही रात में चार घरों व एक दुकान में दिखाये हाथ

 

 गंगापुर सुरेश शर्मा। गंगापुर पुलिस की गश्त व्यवस्था चोरों के आगे फैल साबित हुई है। चोरों ने बीती रात सहाड़ा में एक साथ चार घरों व एक दुकान पर धावा बोलकर नकदी व गहनों सहित लाखों का माल चुरा लिया। चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ पुलिस के प्रति रोष है। ग्रामीणों का कहना था कि सहाड़ा क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदातें हो रही है। इसे लेकर आमजन की रातों की नींद और दिन का चैन छीन गया। 
सहाड़ा विधायक प्रतिनिधि इसराइल अली ने बीएचएन को बताया कि बीती रात  सहाड़ा में चोरों ने चार मकानों  में धावा बोला। इनमें अल्ताफ मोहम्मद के मकान से चोरों ने सोने का नेकलेस, चांदी के पायजेब, कैलाश खारोल के मकान से सोने के मोती, सोहन तेली के मकान से नगदी व चांदी के जेवर चुरा लिए । लोहे की  पेेटियों को तोड़ दिया। वही रईस मोहम्मद की दुकान के ताले तोड़कर कॉस्मेटिक आइटम चुरा कर ले गए। 
 एक ही रात में चोरों ने पांच वारदातों को अंजाम दिया। इसे लेकर ग्रामीण सहमे हुये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातों से ग्रामीणों की रातों की नींद व दिन का चेन खो चुका है। पुलिस इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही।  थाना सर्किल के लाखोला, गुड्डा, सहाड़ा सहित गंगापुर चोरों के निशाने पर है।  
उधर, सहाड़ा में चोरी की सूचना पर  गंगापुर पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल देवीलाल व कांस्टेबल हनीफ मोह,म्मदन व ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली