गंगापुर पुलिस की गश्त फैल, चोरों ने एक ही रात में चार घरों व एक दुकान में दिखाये हाथ
गंगापुर सुरेश शर्मा। गंगापुर पुलिस की गश्त व्यवस्था चोरों के आगे फैल साबित हुई है। चोरों ने बीती रात सहाड़ा में एक साथ चार घरों व एक दुकान पर धावा बोलकर नकदी व गहनों सहित लाखों का माल चुरा लिया। चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ पुलिस के प्रति रोष है। ग्रामीणों का कहना था कि सहाड़ा क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदातें हो रही है। इसे लेकर आमजन की रातों की नींद और दिन का चैन छीन गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें