छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहे स्कूल के शिक्षक, स्कूल जल्दी बुलाते थे, जबरन कैफे भी ले गए

 

हनुमानगढ़ जिले में एक स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षक छात्राओं को एक्स्ट्रा क्लास देने के बहाने बुलाते और उनके साथ अश्लील हरकतें करते थे। कई बार वह छात्राओं को स्कूल से बाहर कैफे भी ले गए। बीतों स्कूल के कुछ शिक्षकों ने एक्स्ट्रा क्लास के बाहने बुलाया और कैफे ले गए। जहां उनके साथ अश्लील हरकतें की, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उधर, छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजन स्कूल पहुंच गए। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी बच्चियां तो स्कूल ही नहीं आईं हैं, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। 
जानकारी के अनुसार घटना शहर के रावतसर थाना इलाके की है। यहां के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राओं से शिक्षकों द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। सोमवार को स्कूल में पड़ने वाली तीन छात्राओं के परिजनों ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्कूल के कुछ शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते थे। एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर जल्दी स्कूल बुलाते है और फिर देर तक रोकते हैं। साथ ही कई बाद स्कूल से बाहर जबरन कैफे भी ले जाते हैं। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस के सोमवार को ही केस दर्ज कर लिया था। 

मंगलवार को छात्राओं के परिजन स्कूल के बाहर पहुंच गए और फिर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है आरोपी शिक्षकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली