खाद वितरण में अनियमितताएं मिलने पर पुर जीएसएस सील
भीलवाड़ा। पुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.पुर द्वारा किसानों को खाद के कट्टे के साथ जबरन नैनो यूरिया की बॉटल देने का आज किसानों ने विरोध किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को खाद वितरण में अनियमितताएं मिलने की आशंका पर जीएसएस को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पुर जीएसएस द्वारा खाद के कट्टे के साथ नैनो यूरिया की बॉटल जबरन दी जा रही थी। इससे किसानों में रोष फैल गया। वे जीएसएस के बाहर एकत्र हो गए। इसकी सूचना भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा को दी गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें