हनुमान नगर थाना प्रभारी सांखला का नागौर तबादला
भीलवाड़ा हलचल। अजमेर रेंज आईजी रूपिंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना प्रभारी हरीश सांखला का प्रशासकीय आधार पर नागौर तबादला किया है। सांखला रिलीव हो चुके हैं, उनकी जगह अभी किसी को नियुक्ति नहीं दी गई। बता दें कि सीआई सांखला बतौर सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के रूप में कोतवाली, मांडल, बनेड़ा, गंगापुर, जहाजपुर, कोटड़ी, आसींद व हनुमान नगर थाने में सेवायें दे चुके हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें