जहाज़पुर कालेज का पहला अध्यक्ष कौन होगा भाग्य मतपेटियों में बंद
जहाज़पुर दिनेश पत्रिया. इतिहास में पहली बार जहाज़पुर कालेज में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई विद्यार्थी परिषद ने मीना समाज मे अपनी पकड़ मजबूत करने लिए कल्पना मीना को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस के छात्र संघटन nsui ने भी इसी समाज के लोकेश मीना को चुनावी रण में उतार कर मुकांबले को रोचक बना दिया कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 392 मतदातावो में से 346 ने मतदान किया डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस दल मतदान स्थल ओर आस पास तैनात किया था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें