राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में संगम विश्वविद्यालय टीम विजेता,एक लाख का पुरुस्कार जीता
भीलवाड़ा | भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा नवाचार सेल द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2022 के इस वर्ष के आयोजन में देश भर में ग्रांडफिनाले का आयोजन किया गया! इसी क्रम में विराटनगर,आंध्रप्रदेश नोडल सेंटर पर आयोजित ग्रैंड फिनाले में संगम विश्वविद्यालय के टीम ने बाजी मारी! स्मार्ट हेकाथन सरकार की एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसने छात्रों को कुछ ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान किया है जिनका समाज नियमित रूप से सामना करता है।संगम विश्वविद्यालय के छात्रों की छह सदस्यीय टीम ने "दूध और अन्य पशुधन उत्पादों का उत्पादन करने वाले डेयरी किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण और प्रसंस्करण प्रदान करने के लिए समाधान" के लिए सॉफ्टवेयर के नवाचार तैयार करके आज स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच)-2022 जीता है। टीम को एक लाख रुपये की चेक पुरस्कार राशि मिली। कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डा विकास सोमानी ने बताया की टीम में प्रियांशी हेमराजानी (टीम लीडर), अंशुल सिंह, स्वर्णिम माहेश्वरी, नमन व्यास, तृषा जैन, जिनेश बुराड और शिवम नोलखा तथा मेंटर अजय सुवालका शामिल हुए!दो दिन चले ग्रांड फिनाले में अलग अलग नोडल सेंटर पर सबसे अधिक टीम भाग लेने से इस बार विश्व का सबसे बड़ा स्मार्ट हेकाथन घोषित हुआ!विश्वविद्यालय के स्मार्ट हेकाथन कोऑर्डिनेटर डा अवनीत कुमार ने बताया की इससे पहले विश्वविद्यालय स्तर पर 20 टीम का चयन किया गया जिसमे सभी टीम से नए नए नवाचार लिए गए तथा इनमे से श्रेष्ठ नवाचार को आगे भेजा गया!दूध और अन्य पशुधन उत्पादों का उत्पादन करने वाले डेयरी किसानों के नवाचार के लिए आंध्रप्रदेश में 6 विभिन्न टीम ने हिस्सा लिया जिसमे संगम के छात्रों का नवाचार श्रेष्ठ रहा!विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता आदि ने सभी टीम सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आईआईटी जैसी टीम को हराकर संगम टीम ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है! पीआरओ राजकुमार जैन ने बताया की पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित किया था तथा टीम सदस्यों से संवाद किया था!स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डीन डा विनेश अग्रवाल, डा राकेश भंडारी, कंप्यूटर विभाग के डा अवनीत कुमार, डा रवि खटवाल,लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन,दिलीप अग्रवाल, शालिनी,निर्मल सिंह,महेश जोशी,अदिति ,अंकित पोरवाल,हिमांशु कोठारी ,दीपक छापरवाल आदि सभी ने बढ़ाई दी! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें