नीलगर समाज इस साल नहीं निकालेगा मोहर्रम
भीलवाड़ा । समस्त पंच नीलगरान भीलवाड़ा की एक बैठक मोहर्रम के संबंध में गुलअली बाबा दरगाह चौक में आहूत की गई। सैकेट्री हाजी मुजीबुर्रहमान डायर व सदर मुजफ्फर हुसैन टीटो ने बताया कि इस मीटिंग में समस्त पंच नीलगरान की सहमति से एक अहम निर्णय लिया गया कि मोहर्रम 250 साल से बड़ला चौराहा कर्बला में ठण्डे होते आ रहे है लेकिन इस साल आम मुसलमानों की आस्था के केन्द्र बड़ला चौराहा कर्बला में मोहर्रम ठण्डे नहीं करने देने की वजह से नीलगर समाज का मोहर्रम इस साल नहीं निकाला जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें