खड़ी पिकअप से टकराई कार, दो घायल
सवाईपुर सांवर वैष्णव. नेशनल हाईवे 758 पर कोटड़ी चौराहे व कालिरड़िया चौराहे के बीच देर रात सड़क पर खड़ी एक पंचर पिकअप से पीछे से आई इनो कार टकरा गई, जिसमें चालक सहित एक महिला घायल हो गई | जिसको एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया | सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | चौकी प्रभारी रोहिताश ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि को कोटड़ी चौराहे व कालिरड़िया चौराहे के बीच एक पिकअप पंचर होने की वजह से सड़क पर खड़ी थी इसी दौरान सवाईपुर से बीगोद की तरफ जा रही कार की टक्कर पिकअप से हो गई जिसमें चालक सुखलाल 32 पिता देबीलाल व सुनिता 25 पत्नी धनश्याम घायल हो गया जिसको एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया | टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें