विजय सागर तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
बिजौलियां (कपिल विजय) । कस्बे के विजय सागर तालाब में आज एक अधेड़ की पानी में डूबी लाश मिली । कॉन्स्टेबल हरी सिंह ने बताया कि भील बस्ती में रहने वाला रंगलाल भील पिता विष्णु भील (60) मवेशी चराने का काम करता था , जिसकी आज क़स्बे के विजय सागर तालाब में पानी में तैरती लाश मिली है । ग्रामवासियो की सूचना पर भील को बाहर निकाला गया । अधेड़ बीती 1 जुलाई को घर से मवेशी चराने बाहर निकला था । जिसके बाद घर वापिस नही पहुँचा । घर वालों ने अधेड़ की तलाश भी नही की । पुलिस मामले की जाँच कर रही है । भील का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें