हरतालिका तीज:पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने व्रत रखा,की पूजा
भीलवाड़ा(हलचल)महिलाओं ने हरतालिका तीज का पर्व काफी उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया। तीज के अवसर पर मंदिरों, बाजारों में रौनक रही। बाजारों में सुहाग सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ रही।मान्यता की सुहागिन औरतें पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत करती है। महिलाओं ने फूल पत्तियों से शिव पार्वती की प्रतिमा बना पूजा अर्चना की और पति की लंबी आयु की कामना की पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने व्रत रखा मंगलवार को विवाहित महिलाओं ने ये व्रत अपनी पति की लंबी आयु के लिए रखा। भगवान शिव देवी पार्वती को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने मंदिरों में पंचामृत से शिवलिंग को स्नान करवाया। महिलाओं का मानना है कि सबसे पहले देवी पार्वती ने इस व्रत को रखा था। इस दौरान ने महिलाओं ने मंदिरों में गौरी-शंकर का पूजन किया। प्रसाद का भोग लगाया और देवी पार्वती को सुहाग सामग्री भी समर्पित की। मंदिरों में पूजा कर मन्नतें मांगी मंदिर आई पूजा ने बताया कि हरतालिका व्रत के पर्व पर सूर्योदय से पहले उठकर नहा- धोकर पूरा श्रृंगार किया जाता है। पूजन के लिए केले के पत्तों से मंडप बनाकर गौरी- शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसके बाद देवी पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पित की जाती है। रात के समय भजन- कीर्तन करते हुए जागरण कर तीन बार आरती की जाती है। इसके बाद शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें