राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन, जयपुर को मिली दोनो वर्गो की चेंपियनशीप

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में तरणताल पर भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में राजस्थान तैराकी संघ की ओर से आयोजित 71 वीं राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को समारोह पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में मेन व वूमेन ग्रुप दोनो टीम चैंपियनशीप जयपुर को मिली है। व्यक्तिगत चेपियनशीप मेन में उदयपुर के युग चेलानी व वुमेन में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी को दी गई। इस प्रतियोगिता में 21 नये रिकार्ड तैराकों द्वारा बनाये गये जिसमें 30 वर्ष पुराने रिकार्ड भी तोड़े गये है। राजस्थान तैराकी संघ की पूर्व घोषणा के मुताबिक उदयपुर के तैराक युग चेलानी को पूर्व प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर कुल दो लाख पच्चीस हजार रू का चेक देकर सम्मानित किया गया। 
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह, जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां की मौजूदगी में आयोजित समारोह में मुताबिक उदयपुर के तैराक युग चेलानी को पूर्व प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर कुल दो लाख पच्चीस हजार रू का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान युग चेलानी के कोच महेश पालीवाल व चेलानी के परिजन भी मौजूद रहे। अतिथियों ने मेन व वूमेन ग्रुप दोनो टीम चैंपियनशीप जयपुर को तथा यक्तिगत चेपियनशीप मेन में उदयपुर के युग चेलानी व वुमेन में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी को दी। इस दौरान संपूर्ण पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 21 नये रिकार्ड बने है। जिसमें 12 पुरूष व 9 महिला वर्ग में कायम हुए है। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाईल, 100 मीटर फ्री स्टाईल, 200 मीटर फ्री स्टाईल में जोधपुर की योग्यासिंह ने, 100 मीटर बेक स्ट्रोक में बीकानेर की नेरिति एस व्यास ने, 50 मीटर बटर फ्लाई, 100 मीटर बटर फ्लाई, 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले व 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने तथा 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल रिले में जयपुर टीम ने रिकार्ड बनाये है।
इसी प्रकार पुरूष वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाईल, 100 मीटर फ्री स्टाईल में भीलवाड़ा के लक्की अली खान, 200 मीटर फ्री स्टाईल, 400 मीटर फ्री स्टाईल, 200 मीटर बटर फ्लाई, 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले, 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में उदयपुर के युग चेलानी ने, 50 मीटर बेक स्ट्रोक, 100 मीटर बेक स्ट्रोक, 200 मीटर बेक स्ट्रोक में अलवर के अजयसिंह ने, 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल रिले व 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिले में जयपुर टीम ने नया रिकार्ड बनाया है। 
आज के परिणाम-
आयोजन सचिव महाव्रत गौतमसिंह ने बताया कि आज प्रतियोगिता में मेन में 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में उदयपुर के युग चेलानी ने 02.12.66 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोटा के कनिष्क नागर ने दूसरा व भीलवाड़ा के मोहम्मद अनस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर वुमेन व्यक्तिगत मिडले में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी ने 02.30.93 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदयपुर की चार्वी शर्मा ने दूसरा व जयपुर की परिणीतिसिंह चोधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बेक स्ट्रोक मेन में अलवर के अजय सिंह ने 01.00.00 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जयपुर के साहिल गुप्ता ने दूसरा व बीकानेर के चिराग चोहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बेक स्ट्रोक वुमेन में बीकानेर की नरेति एस व्यास ने 01.12.40 कासमय लेकर नया रिकार्ड बनाया। इसने अपना ही 2018 का रिकार्ड तोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जयपुर की शान्वी कुमावत ने द्वितीय व जयपुर की परी भोजवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक मेन में जयपुर के अभिनंदन खंडेलवाल प्रथम, जयपुर के तरूष कस्वां द्वितीय, भीलवाड़ा के मोहम्मद अनस तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट वुमेन में उदयपुर की इशिका रामस्नेही प्रथम, उदयपुर की विधि सनाठ्य द्वितीय, जोधपुर की कृति सोनी तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बटर फ्लाई मेन में उदयपुर के युग चेलानी ने 02.10.65 का समय लेकर नया रिकार्ड बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोटा के कनिष्क नागर ने दूसरा व जयपुर के साहिल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बटर फ्लाई वुमेन में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी प्रथम, जयपुर की इशिका अग्रवाल द्वितीय, उदयपुर की चार्वी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर फ्री स्टाईल मेन में भीलवाड़ा के लक्की अली खा ने 00.53.72 का समय लेकर नया रिकार्ड कायम कर पहला स्थान प्राप्त किया। उदयपुर के निखिल जांगीड दूसरे व जयपुर के कर्णव मीणा तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर फ्री स्टाईल वुमेन में जोधपुर के योग्यासिंह ने 01.00.93 का समय लेकर रिकार्ड बनाया तथा पहला स्थान प्राप्त किया। जयपुर की हरिका अलग ने दूसरा व जयपुर की परिणति सिंह चोधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली