कलेक्टर के प्रयासों से तेजू की रूकती हुई सांसों को मिला नया जीवन
भीलवाडाBHN राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना में जिला कलेक्टर आशीष मोदी के भागीरथी प्रयासों से ग्राम धोली, आसीन्द जिला भीलवाडा निवासी तेजू गुर्जर की रूकती सांसों को नया जीवन मिला है। सीने में तेज दर्द से पीडित तेजू गुर्जर का श्री सिद्वि विनायक हास्पीटल, भीलवाडा में 1.30 लाख रूपयों की लागत वाली एंजियोप्लास्टी का लाभ जिला कलेक्टर के प्रयासों से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निशुल्क दिया गया जबकि तेजू गुर्जर योजना में पंजीकृत नहीं था। योजनान्तर्गत जिले सरकारी और निजी चिकित्सालयों में प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ योजना में लाभार्थी परिवार को दिया जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें