बड़े भाई की आंखों के सामने बनास में डूब गया छोटा भाई, मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। तेज बारिश के बाद नदी, नालों में पानी की अच्छी आवक के चलते इनके इर्द-गिर्द लोगों की चहल-कदमी बढऩे लगी है, जो जानलेवा साबित हो रही है। नदी में नहाने के शोक में आज एक और नौजवान की जान चली गई। बता दें कि युवक, अपने बड़े भाई के साथ बनास में नहाने गया और उसकी आंखों के सामने ही डूब गया था। गोताखोरों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला। परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें