बड़े भाई की आंखों के सामने बनास में डूब गया छोटा भाई, मौत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। तेज बारिश के बाद नदी, नालों में पानी की अच्छी आवक के चलते इनके इर्द-गिर्द लोगों की चहल-कदमी बढऩे लगी है, जो जानलेवा साबित हो रही है। नदी में नहाने के शोक में आज एक और नौजवान की जान चली गई। बता दें कि युवक, अपने बड़े भाई के साथ बनास में नहाने गया और उसकी आंखों के सामने ही डूब गया था। गोताखोरों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला। परिजनों ने पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। 
मंगरोप थाने के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा ने बीएचएन को बताया कि हरणी महादेव, पंचवटी निवासी गोविंद 19 पुत्र पूरण नायक, अपने बड़े भाई गोपाल के साथ मंगलवार को नहाने के लिए मंगरोप क्षेत्र के पातलियास क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी पर गया। 
दोनों भाई नदी में नहाने उतरे, तभी गोविंद का पैर फिसल गया और वह गहराई में जाकर डूब गया। हादसे की जानकारी आस-पास मौजूद लोगों को गोपाल ने दी। इसके बाद स्थानीय गोताखोर सांवर कीर, सत्यनारायण कीर, जमुना कीर, लक्ष्मण कीर, उदय माली, मथुरा कीर ने बनास में डूबे युवक की गहरे पानी में तलाश की। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद गोविंद को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 
उधर, मृतक के भाई गोपाल ने इस घटना को लेकर शव का पोस्टमार्टम और पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। 
बता दें कि बीते 24 घंटे में नदी, फार्मपोंड व एनिकट में डूबने से यह तीसरी मौत है। मरने वालों में दो नौजवान व एक बारह साल का बालक शामिल हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली