हथियारों की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, तीन लोडेड पिस्टल, तीन देशी कट्टे, पांच खाली मैगजीन और आठ कारतूस जब्त
निम्बाहेड़ा. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन लोडेड पिस्टल, तीन देशी बोर कट्टे, पांच खाली मैगजीन और आठ कारतूस जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपी कई गंभीर अपराधों में शामिल थे। एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि कोतवाली निम्बाहेड़ा की टीम नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे रोड जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबन्दी कर रही थी। इसी दौरान एक कार नीमच की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस को शक होने पर बेरिकेड्स लगाकर गाड़ी को रोका। कार रुकते ही पीछे बैठे दो लोगों ने उतर कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने कार और आरोपियों की तलाशी ली। तलाशी में कार चालक चांग, थाना भिवानी, सदर, जिला भिवानी, हरियाणा निवासी आकाश (25) पुत्र विजेन्द्र सिंह चौहान के पास से एक पिस्टल मय मैगजीन और 2 कारतूस के लोडेड पिस्टल, धनाना, थाना सदर, भिवानी, जिला भिवानी हरियाणा सुनील (32) पुत्र रघुवीर जाट के पास से 1 पिस्टल मय मैगजीन और 2 कारतूस के लोडेड पिस्टल और पिन्जोखरा, थाना तोषाम, जिला भिवानी, हरियाणा निवासी दलवीर (40) पुत्र फुल सिह जाट के पास से एक पिस्टल मय मैगजीन और 4 कारतूस के लोडेड पिस्टल बरामद हुए। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया। पुलिस को कार से भी तीन देसी कटटे, 12 बोर और पांच अलग-अलग तरह की खाली मैगजीन मिलीं। पुलिस ने वो भी जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पुराने मामलों का पता किया तो पूछताछ में आरोपियों के बताया कि उनके खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, अवैध हथियार और अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें