बनेड़ा में फिर बवाल, बंद रहे बाजार, दो घंटे तक थाना घेरा, आला अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म किया प्रदर्शन
बनेड़ा सीपी शर्मा. बनेड़ा की बालिका मैना की संदिग्ध मौत को हत्या बतकार निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध मंगलवार को उस वक्त फूट पड़ा जब पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करती नजर नहीं आई। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बार फिर बनेड़ा बंद का आह्वान कर दिया और एकत्रित होकर बनेड़ा थाने जा पहुंचे, जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक थाने का घेराव कर अपनी मांग पुलिस के समक्ष रखी। इस बीच, बंद व प्रदर्शन की सूचना पर एएसपी चंचल मिश्रा व मांडल डीएसपी सुरेंद्र कुमार भी बनेड़ा पहुंच गये और ग्रामीणों को समझाइश कर मामले की जांच के लिए टीम गठित करने का भरोसा दिलाया और स्वयं ने मौका देखा। इसके बाद ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया। उधर, चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की जांच में कोई तेजी नहीं आई। इसे लेकर ग्रामीणों ने फिर से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। इसके चलते बाजार पूर्णतया बंद रहे। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण इक_ा हो के नजर बाग स्थित अक्षय भवन पहुंचे तथा गोपाल चरण सिसोदिया से इस मामले में वार्तालाप करके आगे की रणनीति तैयार की। इसके बाद ग्रामीणों ने बनेड़ा थाने का घेराव कर नारेबाजी की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें