पुलिस उपाधीक्षक ने किया बेड़च नदी का मौका मुआयना
गेंदलिया( एस शर्मा)।गम्भीरी नदी पर बनेबांध के गेट खोलने को लेकर बेड़च नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर बडलियास थाना क्षेत्र के के गांवों में गुजर रही बेडच नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से आवागमन बन्द होने से ओर जनहानि नही हो उसको लेकर बडलियास थाना क्षेत्र के गांवों में कोटडी पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार ने बेड़च नदी के पुलिया का निरक्षण कर बेड़च नदी पुलिया के मौका मुआयना किया ।पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार ने बडलियास पुलिस को नदी में पानी आने से क्षेत्र के गांवों में कोयी जनहानि नही हो साथ ही पुलिस को पुलिया पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए जिससे कोई अप्रिय घटना ,हादसा नही । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें