कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों सहित स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर सहित जिले भर में कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों सहित स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप बनाकर प्रस्तुति दी। श्री चारभुजा नाथ- मृत्युंजय महादेव- हठीले हनुमान मंदिर संतोष कॉलोनी, विवेकानंद नगर हनुमान मंदिर में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव -समिति कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद पारीक ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर को फूलों , रंगीन बैलून व रंगीन रोशनी से सजाया गया व विभिन्न प्रकार की झांकियां बनाइ गए व भगवान के विशेष श्रंगार किया । समिति सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि रात 12 बजे तक भजन कीर्तन के बाद जन्माष्टमी आरती कर पंजीरी व अन्य प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर छोटे बच्चे कान्हा राधा की वेशभूषा में नजर आए और रात 1 बजे तक मन्दिर में दर्शन हेतु सैंकड़ों भक्तजनों की चहल पहल रही। धूलखेड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी पर माली समाज की तरफ से मटकी फोडने का कार्यक्रम आयोजित किया गया . ओम प्रकाश माली व नारायण माली का कहना है कि कोरोना के दो साल बाद इस बार मटकी फोड़ने का आयोजन किया जा रहा है यादवी एकेडमी स्कूल बोरड़ा में आज जन्माष्टमी पर्व शिक्षाविद दुर्गालाल बारेठ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य पूजा बारेठ ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन पर विस्तार से अपने विचार रखे। समारोह में यशवंती जाट, लक्षिता, पीहू, प्रीति, उज्जवल, रवि कुमावत, उत्कर्ष कुमावत कुलदीप गर्ग व विनोद गाडरी ने श्री कृष्ण के भजनों पर डांस प्रस्तुत किया। छात्र देवराज गुर्जर, उदय लाल गुर्जर व धीरज गुर्जर ने कविता प्रस्तुत की । कार्यक्रम में शौकीन सिसोदिया, किशन जाट व समर जाट व सुरभि खारोल ने पहेलियों के माध्यम से श्री कृष्ण के बारे में जानकारियां दी। आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर भव्य झांकी प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करण सिंह पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा, विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार मीणा अत्तिरिक्त मुख्य न्यायाधीश, शाहपुरा नारायण लाल जीनगर तहसीलदार, शाहपुरा रघुनन्दन सोनी नगरपालिका चैयरमेन शाहपुरा रहे। भटेड़ा दिनेश कुमार सुवालका रायला कस्बे के रीको एरिया में चारभुजा मंदिर पर श्री कृष्ण की झांकियां सजाई गई। श्री कृष्ण भजनों पर बच्चों द्वारा नृत्य किया गया। रात्रि में केक काटकर नन्हे कान्हा का जन्मदिन मनाया गया। वहीं क्षेत्र के भटेड़ा व आसपास के गांवों में स्नातन धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और दिन भर ठाकुर जी के मंदिर में सजावट एवं पर्व की तैयारियां की गई। तथा कई युवाओं व महिलाओं ने परिवार में सुख शांति समृद्धि व खुशहाली के लिए दिनभर उपवास रखा। शाम को ठाकुर जी के मंदिर में बुजुर्गों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को स्नान और उनका पूजन किया और लड्डू गोपाल को गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराकर स्वच्छ और सुंदर वस्त्र पहनाएं गए। इसके पश्चात उनको मुकुट, माला, बांसुरी आदि से सजाकर फिर चंदन, अक्षत, फूल और फल अर्पित किए गए।और इसके बाद भोग के रूप में पंजीरी माखन मिश्री मिठाई और मेवा अर्पित किया। इसके बाद लड्डू गोपाल की मंगलआरती कर नन्हे कान्हा की नजर उतारी गई। और बाद में पंजीरी का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया और सभी ने मनोकामनाएं पूर्ण होने की नन्हे कन्हैया से प्रार्थना की गई।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें