डॉक्टर को पबजी की आदत ने बनाया साइबर ठग, राज खुला तो हुआ गिरफ्तार
रायपुर. पबजी खेलने की लत ने एक युवक को एमबीबीएस करने के बाद साइबर ठग बना दिया और उसने फेसबुक से रायपुर के एक उद्योगपति का फोटो निकालकर अपने वॉट्सऐप डीपी में लगा ली। फिर उसके कर्मचारी से अमेजन ई-वाउचर लेकर लाखों रुपए की ठगी कर ली थी। पुलिस ने आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि वंदना ग्लोबल लिमिटेड में गोविंद कुमार अग्रवाल, वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर कार्यरत हैं। 15 जुलाई को उनके मोबाइल में कंपनी के एमडी गोपाल प्रसाद अग्रवाल का डीपी वाले नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। इसमें उनसे जरूरी काम के लिए अमेजन ई-वाउचर लेकर अलग-अलग किस्तों में कुल 5 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल नंबर व खाता नंबर की जांच के बाद पुलिस ने तमिलनाडु के तंजावुर से मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में ठगी करना स्वीकार किया है। आरोपी ने चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें