पायलट को सीएम बनाने के बयान पर मंत्री आंजना का पलटवार, बोले- बैरवा ने किया पार्टी का नुकसान

 


राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर गहलोत के मंत्री उदय लाल आंजना ने पलटवार किया है।  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि विधायक बैरवा ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बयान देकर पार्टी का नुकसान किया है। मंत्री आंजना ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज जनसुनवाई के बाद आंजना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ी लाल बैरवा की मंशा इसमें कुछ भी रही हो, लेकिन इससे पार्टी को नुकसान होगा। आंजना ने कहा कि यह पार्टी के हित में नहीं है। खिलाड़ी को अगर कोई बात रखनी थी तो वह सचिन पायलट से अलग से बात कर लेते, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर लेते। यहां तक कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर भी अपनी बात रख सकते थे, लेकिन मीडिया में बोलकर इस तरह का माहौल बनाना पार्टी के हित में नहीं है। 

बंद कमरे में करनी चाहिए थी बात 

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सोनिया गांधी देश की अग्रिम पंक्ति के नेताओं में से एक हैं। अशोक गहलोत सबसे वरिष्ठ नेताओं में से किसे अध्यक्ष बनाना है, यह निर्णय सभी बड़े नेता मिलकर आपस में कर लेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लाल बैरवा की भले ही इस बात को बोलने में कोई भी मंशा रही हो, लेकिन यह बात उनके मन में आई थी तो वे बंद कमरे में  कांग्रेस के नेताओं से यह बात करनी चाहिए थी, ना कि उन्हें इस तरह मीडिया में आकर किसी बात का प्रचार करने का काम करना चाहिए था। 

विधायक बैरवा ने पायलट को सीएम बनाने की मांग की थी 

उल्लेखनीय है कि गहलोत कैंप के माने जाने वाले विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने सोमवार को बड़ा बयान दिया था। विधायक बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। सीएम गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए। पार्टी को लौटाने का समय आ गया है। सीएम गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बने है। दूसरी पंक्ति के नेताओं को भी अवसर मिलना चाहिए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली