डायन का आरोप लगा पीटने के सदमें से पति की मौत, अब समझौते लिए दबाव, कार्रवाई नहीं करने का आरोप, जान देने की दी चेतावनी
भीलवाड़ा (हलचल)। जिले के रायपुर थानान्तर्गत खेडिय़ा (झड़ोल) में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। इस सदमें से एक सप्ताह के अन्तराल में ही उसके पति की मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। यह आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि अब उस पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है। पीडि़ता ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह अपनी जान दे देगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें