आरसी व्यास के बाशिंदे सड़क को लेकर परेशान, नगर परिषद व न्यास अधिकारियों को करवाया अवगत, दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
भीलवाड़ा बीएचएन। आर सी व्यास सेक्टर 2 एफ 21 व 2 ए 36 के क्षेत्र मे सिवरेज कार्य के चलते खोदी गई सड़क आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। परेशान लोगों ने नगर परिषद व यूआईटी के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया तो दो-चार दिन में समस्या का समाधान का आश्वासन मिला है। नीलम काबरा आदि ने आज सुबह एडवोकेट आजाद शर्मा के जरिए आर सी व्यास सेक्टर एफ की सड़क को लेकर नगर विकास न्यास व नगर परिषद के अधिकारियों को फोन से अवगत कराया कि इस सेक्टर में पिछले 2-3 वर्ष से सभी क्षेत्रवासी परेशान है । कई बार शिकायत कर चुके है पर कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई है। इस पर ने अधिकारियों ने 1-2 दिन में ही सड़क को सही करने का आश्वासन दिया । शर्मा ने कहा कि अधिकारियों ने 2 से 4 दिन में ही सड़क का निर्माण नही हुआ तो सड़को पर उतर कर आन्दोलन करेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें