पुलिसकर्मी पर पैसे मांगने व थाने में बैठाकर प्रताडि़त करने का आरोप, एसपी से की शिकायत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर के सदापुर निवासी लोकेश सुवालका ने रायला थाने के पुलिसकर्मी प्रमोद जाट पर पद का दुरुपयोग कर अनुचित राशि 15 हजार रुपये की मांग करने व नहीं देने पर दो घंटे थाने में बंधक बनाकर मानसिक रुप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुये बुधवार को पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को शिकातय दी। परिवादी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत को जांच के लिए गुलाबपुरा डीएसपी को भेज दिया है। उधर, पुलिसकर्मी ने आरोपों को सरासर गलत बताया है। 
लोकेश सुवालका ने शिकायत में बताया कि उसकी विवाह चंदा सुवालका से आटा साटा के तहत हुआ था। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। एक वर्ष से अलग-अलग रह रहे हैं। चंदा ने रायला थाने में परिवादी व परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। समाज के लोगों ने समझाइश करवा दी। इस पर चंद्रा ने न्यायालय परिसर में आपसी सहमति से विवाह विच्छेद स्टांप पर निष्पादित कर उसे नोटरी से तस्दीक करवा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष रायला थाने गये जहां चंदा ने अपनी ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में कार्रवाई ड्रोप करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिसकर्मी प्रमोद जाट व एक अन्य ने कार्रवाई बंद कराने के बदले 15 हजार रुपये की मांग की। रुपये देने से इनमार करने पर परिवादी व परिजनों को दो घंटे थाने में बंधक बनाकर प्रताडि़त कर राशि वसूलने का प्रयास किया। बाद में 24 अगस्त शाम तक पैसे लेकर आजाना नहीं तो झूठा केस लगाकर परिवार सहित जेल में सड़ा देंगे। 
लोकेश का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत को गुलाबपुरा डीएसपी को भेजने की बात कही है। उधर, इस बारे में जब रायला थाने के प्रमोद जाट से बात की तो उनका कहना था कि कल दोनों पक्षों को थाने बुलाया था। लोकेश को नोटिस दिया था। पैसे मांगने व बंधक बनाकर प्रताडि़त करने के आरोप गलत है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली