मकान मालिक ने महिला से दो साल तक किया दुष्कर्म, पीडि़ता की नौ साल की बच्ची से भी की गलत हरकत, सात लाख भी हड़पे

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला के साथ उसी के मकान मालिक ने न केवल शादी का झांसा देकर दो साल तक रेप किया, बल्कि उसे ब्लैकमेल कर सात लाख रुपये भी हड़प लिये। इतना ही नहीं,महिला की गैर मौजूदगी में महिला की नौ साल की बेटी से भी गलत करने की कोशिश की। यह आरोप, पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में लगाये हैं। इस रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के आदेश के साथ प्रताप नगर थाने भिजवा दिया। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, जिसकी जांच थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा कर रहे हैं। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी कि वह सुरेश नामक व्यक्ति के मकान में किराये से रह रही थी। उसे, सुरेश ने विश्वास में लेकर खुद को अविवाहित बता विवाह का झांसा दिया। महिला ने झांसे में आकर उस पर विश्वास कर लिया। सुरेश ने कहा कि वह उससे विवाह कर  बच्चों को भी अपना लेगा । सुरेश, विवाह का झांसा देकर परिवादिया के साथ दो वर्ष से लगातार  बलात्कार करता आ रहा हैं।  विवाह की कहने पर वह टाल जाता और परिवारवालों को मनाकर धूमधाम से विवाह करने की बात कहता। उसने सुरेश की बातों पर विश्वास कर लिया।  सुरेश ने करीब 2 वर्ष पूर्व ज्यूस में नशे की दवा मिलाकर परिवादिया को पिला दी और बेहौशी हालत में अश्लील वीडियो और फोटो बना लिये। फोटो-वीडियो को इंंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुये रेप करता। आरोप है कि सुरेश ने टुकड़ों-टुकड़ों में उसे ब्लैकमेल कर सात लाख रुपये हड़प लिये। शराब  पीकर परिवादिया व नाबालिग बच्चों से मारपीट करता। 27 अप्रैल को वह बाजार से सब्जी लाने गई थी।उसकी अनुपस्थिति में सुरेश ने परिवादिया की नौ साल की बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था। परिवादिया ने अचानक घर पहुंच कर उसे पकड़ लिया। उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपित ने उसके व बच्चों के साथ मारपीट की और घटना के बारे में किसी को बताने पर परिवादिया के वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर बदनाम करने व बच्चों को मारने की धमकी दी।   पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली