गणेश मंदिर में वारदात- दर्शन को गई बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन
भीलवाड़ा संपत माली। गणेश चतुर्थी के पर्व के चलते आज शहर के साथ ही मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अभाव में चोर-उचक्के भीड़ का फायदा उड़ाने से नहीं चुक रहे हैं। ऐसे ही उचक्कों ने गांधीनगर गणेश मंदिर में दर्शन को आई एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली। इसकी भनक जब महिला को लगी तो वह सकते में आ गई। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों की तलाश में जुटी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें