युवाओं ने पंच तीर्थ पावटा में किया श्रमदान
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह).नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल स्वच्छ केलवा हरीत केलवा एवं शिव दल मेवाड़ केलवा के संयुक्त तत्वावधान में पंचतीर्थ पावटा को साफ किया ! मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने बताया कि युवाओं ने 2 घंटे श्रमदान करके स्थान को स्वच्छ किया ! यहां पर पड़े कूड़ा करकट मिट्टी पत्थर आदि को हटाकर साफ-सफाई करी ! इस दौरान मंडल संरक्षक महेंद्र कोठारी रमेश देवड़ा अध्यक्ष लालू राम उपाध्यक्ष संजय सांवरिया आनंद पालीवाल राजेश सांवरिया भवानी शंकर जितेंद्र महात्मा विपुल चंदेल कल्याण सिंह सोनू सिंह धर्मेश सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें