अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाडी सुर्यप्रकाश का पहली दफा शाहपुरा पहुंचने पर किया स्वागत व सार्वजनिक अभिनंदन

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा तहसील के बंजारों का झूंपड़ा निवासी अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाडी सुर्य प्रकाश बंजारा के शुक्रवार को थाईलैंड के शहर नखोन पथम में आयोजित सीनियर ए वी सी कप पुरूष वालीबाल चेम्पीयनशिप नाखोनपथम, थाईलैंड में प्रदर्शन के बाद पहली बार शाहपुरा पहुंचने पर शहरवासियों की ओर से यंग स्पोस्र्टस क्लब के तत्वावधान में भव्य स्वागत किया गया। 
शाहपुरा पहुंचने पर यहां त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर यंग स्पोस्र्टस क्लब के तत्वावधान में शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, भारतीय वालीबाल संघ के महासचिव अनिल चोधरी, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, यंग स्पोस्र्टस क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार, सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई की अगुवाई में बंजारा का स्वागत किया गया बाद में खुली जीप में उसे जुलूस के रूप् में महलों का चैक ले जाया गया। जहां पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
वालीबाल संघ के पदाधिकारियों, खिलाडियों एवं प्रशिक्षिकों के अलावा बंजारा समाज के लोगों ने बंजारा का भव्य स्वागत किया। अतिथियों ने बंजारा को फूल माला, बुके व साफा पहना कर स्वागत किया तथा उनके प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई दी । भीलवाड़ा के रमेश खोईवाल ने बंजारा के आगे के अध्ययन का खर्च उठाने की घोषणा की। जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वरलाल सौंलकी ने भी बंजारा का स्वागत किया।  
नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप् में भारतीय वालीबाल संघ के महासचिव अनिल चोधरी, भारतीय तैराकी फेडरेशन के उपाध्यक्ष अनिल व्यास, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, जिला वाॅलीबाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी, अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक जैन, रामेश्वरलाल समदानी, रमेश खोईवाल, ओमप्रकाश गुर्जर, पालिका के ईओ भानुप्रताप सिंह राठौड़, नगर पालिका के पार्षदगण, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक मौजूद रहे। 
यंग स्पोस्र्टस क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई ने सभी का स्वागत किया व सूर्यप्रकाश बंजारा की खेल यात्रा पर विस्तार से बताया। उन्होंने बंजारा के पिता बिहारी बंजारा व उसको पहली दफा शाहपुरा के खेल मैदान पर लाने वाले रामप्रसाद धाकड़ का स्वागत किया। जिला वाॅलीबाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी ने शाहपुरा में वाॅलीबाल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए तथा यहां की यंग स्पोस्र्टस क्लब की उपलब्धियों का बखान करते हुए विधायक मेघवाल से पूर्व घोषणा के मुताबिक शाहपुरा में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण कराने की मांग रखी जिस पर विधायक ने आश्वस्त किया। 
भारतीय वालीबाल संघ के महासचिव अनिल चोधरी ने कहा कि सूर्यप्रकाश बंजारा की प्रतिभा को तराशने के लिए अपनी ओर से किये प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि वाॅलीबाल खेल के विकास व बंजारा की प्रतिभा को निखारने के लिए उनका यह प्रयास शाहपुरा को समर्पित है। आगे भी यह समर्पण जारी रहेगा। 
अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाडी सुर्य प्रकाश बंजारा ने कहा कि शाहपुरा में यंग स्पोस्र्टस क्लब की ओर से उसे मिले अतुलनीय सहयोग के प्रति नतमस्तक होते हुए भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा मिलना चाहिए। आज वो अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकता है तो आगे वो स्वयं भी इस दिशा में प्रयास करेगा। 
मुख्य अतिथि कैलाश मेघवाल ने कहा कि शाहपुरा में खेलों के प्रति विशेष आकर्षण है। विशेषकर वाॅलीबाल व तैराकी में यह आकर्षण ज्यादा है। शाहपुरा में खेलों के विकास के लिए सभी संभव प्रयास किये गये है। यहां पर खेल स्टेडियम की मांग पेंडिंग है। इस कार्य को प्राथमिकता से कराया जायेगा। जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से मदद मांगी जायेगी। नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि उनके कार्यकाल में पहले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई थी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका की ओर से आगे भी हर संभव सहयोग किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली