पीपलूंद में मनाया गणपति जन्मोत्सव , घर-घर विराजेंगे नन्हे गणपति
पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर ) जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में गणेश जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया | गणेश जी के मंदिर पर सुबह ग्राम वासियों ने गणेश जी की प्रतिमा को नया वाका चढ़ाकर श्रृंगार किया गया | इसके बाद दोपहर में महाआरती कर के लड्डू, और मोदक, का भोग लगाकर गणेश चतुर्थी के दिन को गणपति के रूप में मनाया जाता है | मान्यता है, कि गणपति का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि बुधवार को दोपहर के समय हुआ था | दोपहर 12:00 बजे पूजा अर्चना कर महाआरती करके गणपति का जन्मोत्सव मनाया | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें