| भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश में जातरुओं के सड़क हादसे का शिकार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसी ही एक और घटना आज जिले के रायला थाना सर्किल में हुई, जहां चाय पीने रुके बांसवाड़ा के जातरुओं की खड़ी पिकअप को टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि मृतक महिला का पति व बेटी सहित नौ जन घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले मां-बेटे को जिला अस्पताल में मृत बताया। दोनों के शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं, जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा। हताहत लोग गाडोलिया लौहार परिवार के होकर बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उज्जैन व गुजरात के बताये गये हैं। उधर, इस भीषण हादसे की खबर पाकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के स्वास्थ्य और घटना की जानकारी ली। बाद में रात में ही दुर्घटनास्थल पहुंचकर मौका देखा। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि बांसवाड़ा जिले से गाडिय़ा लौहार जाति के लोग एक पिकअप से रामदेवरा गये थे। ये सभी लोग दर्शन करने के बाद पुन: पिकअप से बांसवाड़ा लौट रहे थे। सोमवार देर शाम ये लोग रायला क्षेत्र में बालापुरा इलाके में रोड़ साइड स्थित एक होटल पर चाय पीने रुके थे। पिकअप साइड पर खड़ी कर कुछ लोग पिकअप के पास खड़े थे, तभी अजमेर की ओर से आये टैंकर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 11 जातरु घायल हो गये। इन्हें तत्काल जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां एक बालक व महिला को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों में से चार को भर्ती कर उपचार शुरु कर दिया। वहीं पांच लोगों को मामूली चोट आई जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। उधर, हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, एएसपी मुख्यालय ज्येष्ठा मैत्रेयी व एएसपी चंचल मिश्रा, एसडीएम ओमप्रभा, डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा, भी अस्पताल पहुंच गये। अधिकारियों ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उनसे घटना की जानकारी भी ली। इसके बाद कलेक्टर -एसपी ने रात में ही बालापुरा पहुंच कर उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां यह दुर्घटना घटी। पुलिस का कहना है कि दोनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं, जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जायेगा। मां-बेटे की गई जान सोना 35 पत्नी दिनेश गाडोलिया लौहार निवासी कुशलगढ़ बांसवाड़ा व सुनील 12 पुत्र दिनेश गाडोलिया। ये हैं घायल धर्म 25 पुत्र मूलचंद गाडिया लौहार निवासी जालोल नीमडी दालोल गुजरात, जितिन 35 चंपक लाल गाडोलिया जालोल नमीड़ी, गुजरात, नोरिया 12 पुत्री दिनेश गाडोलिया निवासी कुशल गढ़ बांसवाड़ा, कल्ला 40 पत्नी चंदर धरिया, उज्जैन,भैंरूलाल 25 पुत्र मूलचंद गाडोलिया नीमड़ी जालोन गुजरात, बद्री 45 पुत्र भगवान गाडिया लौहार निवासी रामदेवजी छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़, दिनेश 36 पुत्र कालू गाडोलिया लौहार निवासी कुशलगढ़, बांसवाड़ा, सूरज 10 पुत्र बापू गाडोलिया लौहार निवासी रामदेवजी छोटी सादड़ी व चंदर 45 (पिता का नाम व एडे्रस का पता नहीं चला)। |  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें