उदलपुरा में जंगली सुअरों ने फसलें की नष्ट, किसान परेशान
बेरा (भेरू लाल गुर्जर) आसींद उपखंड क्षेत्र के गागलास ग्राम पंचायत के उदलपुरा गांव में पिछले 10 दिनों से किसानों के खेतों में जंगली सूअर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान जगन्नाथ कुमावत ने बताया कि 5 बीघा खेत में मक्के की फसल बो रखी है जिसमें जंगली सूअरो ने रात के समय में पूरी फसल को नष्ट कर दी और किसानों पर हमला भी करते हैं जिसके डर से किसान खेत पर रखवाली नहीं करते हैं । किसानों ने बताया कि सरकार इस पर ध्यान देकर वन विभाग जंगली सूअरों को पकड़े ताकि बाकी किसानों की फसलें नष्ट होने से बचे और जिन किसानों को फसलें नष्ट हुई है उनको आर्थिक सहायता दिलाई जाए । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें