बजरी माफियाओं ने किसान को दी पूरे परिवार का नामो निशान मिटा देने की धमकी, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में बजरी माफियाओं का आतंक व उत्पात कम नहीं हो रहा है। ऐसे ही बेखौफ बजरी माफियाओं ने एक किसान को पूरे परिवार सहित नामों निशान मिटा देने की न केवल धमकी दी, बल्कि दंपती से मारपीट की। किसान का कसूर सिर्फ इतना बताया गया है कि उसने इन बजरी माफियाओं को अपने कुएं के पास से बजरी भरने से मना कर दिया। इस घटना को लेकर बड़लियास पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच कोटड़ी डीएसपी कर रहे हैं। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेण निवासी अशोक कुमार पुत्र नारायण लाल बैरवा ने बड़लियास थाने में एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके माता-पिता, बड़ा भाई व भाभी रात में खेत पर ही सो रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर बजरी भरने आया। यह टै्रक्टर परिवादी के कुएं के पास से बजरी भरने लगा। परिवादी के पिता नारायण लाल ने ट्रैक्टर वाले से कहा कि  बजरी थोड़ी दूर से भर लो । यहां हमारे बच्चे-बच्ची खेलते हैं। तभी  ट्रेक्टर मालिक भगवान पुत्र बरदा माली निवासी रेण का चालक किसन लाल माली परिवादी के मम्मी पापा के साथ गाली गलोच कर मारपीट करने लगे । किसन माली ने शेरसिंहं राजपुत को फोन किया। शेरसिंहं के साथ 8 से 10 लड़कें  दारु पीकर आये। इन लोगों ने परिवादी के माता-पिता को जातिगत अपमानित किया। लाठियों से मारपीट कर चले गये। साथ ही धमकी भी देकर गये कि हमें यहां से बजरी नहीं भरने दी तो  पूरे परिवार का नामो निशान मिटा देंगे। परिवादी ने इन लोगों से जान का खतरा होने का अंदेशा भी पुलिस को दी रिपोर्ट में जताया है। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट देने पर देख लेने की धमकी भी इन लेागों ने दी। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच कोटड़ी डीएसपी प्रमोदकुमार शर्मा कर रहे हैं।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली