बजरी माफियाओं ने किसान को दी पूरे परिवार का नामो निशान मिटा देने की धमकी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में बजरी माफियाओं का आतंक व उत्पात कम नहीं हो रहा है। ऐसे ही बेखौफ बजरी माफियाओं ने एक किसान को पूरे परिवार सहित नामों निशान मिटा देने की न केवल धमकी दी, बल्कि दंपती से मारपीट की। किसान का कसूर सिर्फ इतना बताया गया है कि उसने इन बजरी माफियाओं को अपने कुएं के पास से बजरी भरने से मना कर दिया। इस घटना को लेकर बड़लियास पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच कोटड़ी डीएसपी कर रहे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें