महाकाल स्वरूप किया सिद्धेश्वर महादेव का श्रंगार
भीलवाड़ा BHN. शहर के प्राइवेट बस स्टैंड लव गार्डन के समीप सिदेश्वर महादेव जी का उजैन महाकाल स्वरूप श्रगार किया गया। पंडित पुजारी ने बताया कि सावन माह की पूर्णाहुति के चलते अंतिम सोमवार के अवसर पर महादेव जी को भोले के भक्तों की ओर उजैन महाकाल स्वरूप श्रगार किया गया। यह श्रगार शहर के आज़ाद नगर निवासी प गौरव शास्त्री ने किया है।बाबा महाकाल को पगड़ी और मुखौटा लगाकर एक राजा का रूप दिया गया है। फूलों और फलों से बाबा का श्रृंगार किया गया है। मंदिरों में भक्त सोमवार सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंच गए है बाबा के श्रृंगार के बाद भक्तों में फोटो खींचने की होड़ लगी वही श्रृंगार के बाद भक्तों ने बाबा की आरती की जिसके प्रसाद वितरण हुआ।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें