भगवान देव नारायण जयंती पर वाहन रैली दो सितंबर को
कोटड़ी BHN ।भगवान देवनारायण जयंती भादवी छठ पर गुजर समाज आम चोखला कोटड़ी की और से वाहन रैली 2 सितंबर को सुबह 10 बजे निकाली जायेगी. रैली में सभी देव भक्त भाग लेंगे।रैली को भगनवान चारभुजा मंदिर से उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुजर और समाज के गणमान्य लोग और मंहत हरी झंडी दिखा कर के रवाना करेंगे।महावीर गुजर कोदी या ने बताया कि रैली चारभुजा मंदिर से होते हुए बाजार बस स्टेंड कोटड़ी नेहरू नगर से मान सिंह जी का खेड़ा लसाडिया से सतोला खेड़ा से हाथी भाठा चौराया होते हुए कोदिया से रीट भोजपुर से कांगसा का खेड़ा देव नारायण के समापन होगा।समापन में समाज के प्रबुधगन समाज सेवी सरपंच और जन प्रति निधि शामिल होंगे।रैली के उद्देश्य भाईचारा और समाज में एकता और जागरूकता पैदा करना है।रैली के आयोजन बाबत देव नारायण के मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया और भव्य बनाने पर चर्चा की गई। रैली के आयोजन में भोजन प्रशादी का आयोजन किया जाएगा।बैठक में भोजपुर सरपंच शंकर लाल गुजर किसन लाल गुजर महेंद्र गुजर सहित सभी देव भक्तो ने भाग लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें