इंद्र कुमार के हत्यारे को फांसी, परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग

 


 

  भीलवाड़ा  BHN. 
        वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष प्रकशचन्द्र नकवाल के नेतृत्व में राजस्थान के जालोर जिले के 9 वर्षीय मासूम दलित इंद्र कुमार के हत्यारे को फांसी, परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलवाने तथा हत्यारें का बचाव करने वालों के खिलाफ सख्त उचित कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम  SDM ज्ञापन को सौंपा गया।
        प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र नकवाल ने बताया कि जालोर जिले के 9 वर्षीय मासूम इंद्र कुमार मेघवाल (अनुसूचित जाति ) के द्वारा विधालय मे प्यास लगने पर मटकी से पानी पीने के कारण एक मनुवादी सोच के व्यक्ति छैलसिंह अध्यापक द्वारा छुवाछुत करने के कारण कक्षा कक्ष मे सभी बच्चों के सामने बेरहमी से पीटपीट कर घायल कर दिया, मासूम इंद्र कुमार की पीटाई करते हुए का पूरे देश मे वीडियो भी वायरल हो चुका है। उस मासूम ने राजस्थान व गुजरात के अलग अलग हॉस्पिटलों मे 23 दिन तक मोत से संघर्ष करते हुए आखिर दम तोड़ दिया है, हालांकि कातिल छैलसिंह राजपूत को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन मनुवादी सोच रखने वालें हरामी व्यक्तियों द्वारा कातिल को बचाने का भरसक प्रयास व जबरदस्त चाले चलीं जा रहीं है जो कि समस्त दलित समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकती है इसलिए पूरे देश मे समस्त दलित समाज जबरदस्त रोष मे है इसलिए समस्त दलित समाज आपसे न्याय की उम्मीद रखतें।
        अतः मासूम इंद्र कुमार को तो कोई भी शक्ति वापिस नही ला सकतीं परंतु उसके परिवार को दिलासा व  न्याय दिलवाने हेतु हत्यारे को फांसी की सजा हो, परिवार को कम से कम पचास लाख रुपए का मुवावजा, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने तथा कातिल को बचाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करवाकर सजा दिलवाने की मांग की गई।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत