शाहपुरा अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत ,परिजनों का आरोप
भीलवाड़ा 31 अगस्त(वार्ता)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय के कर्मचारियों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई ,यह आरोप सिहाणा ग्राम के रहने वाले प्रहलाद बैरवा ने लगाएं ।बेरवा ने यहां महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में बताया कि उसकी पत्नी लीला देवी को पेट दर्द और सांस की तकलीफ के कारण शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक और स्टाफ ने लीला के इलाज में लापरवाही बरती। बेरवा ने आरोप लगाया कि लीला को सांस की तकलीफ के बावजूद ऑक्सीजन नहीं दी गई और एक टेबलेट देख कर कह दिया गया कि सुबह फिर चेक किया जाएगा। लेकिन लीला की बिगड़ती हालत को लेकर परिजनों ने उसे भीलवाड़ा के लिए रेफर करवा लिया और लीला को भीलवाड़ा लेकर पहुंचे तब तक उसकी मृत्यु हो गई। इस पर परिजन या बिफ़र गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया बाद में शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया और आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि महिला की तबीयत नार्मल थी वही परिजनो इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें