वीडियो बनाकर वायरल करने के लिए शराब के नशे में युवक ने उफनती बनास में लगा दी छलांग, बाहर आया तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। भारी बारिश के चलते उफनती बनास नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक का मकसद स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का था। पुलिस ने युवक को बाहर निकलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब भी पी रखी थी। पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांडया ने बीएचएन को बताया कि    थाना क्षेत्र में  बनास नदी बारिश के चलते शराब के नशे में बनास नदी में कूद गया। उसका मकसद स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का था।  
पांडया का कहना है कि बनास नदी का बहाव तेज होने से पुरानी पुलिया के करीब तक पानी पहुंच गया। इसे लेकर प्रशासन आमजन को सुरक्षित रहने व तेज बहाव से दूर रहने की लगातार हिदायत देकर अपील कर रहा है। इसके बावजूद यह युवक पुरानी पुलिया से तेज बहाव क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूद गया। युवक नशे में था। जांच करने पर पता चला कि युवक रघुनाथपुरा, पंडेर का निवासी छोटूराम 40 पुत्र देवकरण गुर्जर है। उसे नदी से बाहर आने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से वहां मौजूद लोग सकते में आ गये थे।  
पुलिस-प्रशासन की अपील
पुलिस- प्रशासन की आमजन से अपील है कि लोग, अपनी जान जोखिम मे न डाले एवं तेज बारिश के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें और तेज बहाव क्षेत्र में जाने से बचे ।  जान माल की रक्षा करे। सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने की फिराक में नहीं रहे । स्वयं की सुरक्षा करे ं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत