मातृकुंडिया से सात दिन से छोड़ा जा रहा है पानी, नही बढ़ रहा है मेजा का गेज, जाने कारण
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। सालों तक भीलवाड़ा की प्यास बुझाने वाले मेजा बांध को भरने के लिए भले ही मातृकुंडिया से फीडर के जरीये पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन मेजा का गेज नहीं बढ़ पा रहा है। कारण, मातृकुंडिया से मेजा के बीच के दो से तीन तालाबों को भरने के लिए फीडर के गेट खोलना बताया जा रहा है। विभाग की माने तो प्रतिदिन फीडर से जितना पानी मेजा में नहीं पहुंच रहा, उससे ज्यादा तो बांध से पेयजल के लिए पंप पानी उठा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें