माता के दर्शन किये, मेनाल घूमा, फिर गोवटा में नहाते पैर फिसलने से डूब गया, आजाद नगर के युवक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। दोस्त के साथ पिकनिक पर गये युवक ने माता के दर्शन किये। मेना घूमा और फिर गोवटा बांध पर नहाते समय पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में डूब गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जहां वे, नहाने के लिए उतरे, तभी पिंटू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। यह देखकर गोविंद ने आस-पास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोगों की मदद से पिंटू को निकाला और मांडलगढ़ अस्पताल ले गये, जहां स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद पिंटू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। उधर, इस घटना से आजादनगर बी सेक्टर के बाशिंदों में शोक छा गया। आठ साल के बेटे का पिता और 5 भाइयों में सबसे छोटा था पिंटू |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें