MURDER- फार्म हाउस में शराब पार्टी में विवाद, भोलू की हत्या कर साथी लल्लू फरार, तलाश में जुटी पुलिस

 


 भीलवाड़ा /बेरां भैंरूलाल गुर्जर। लांबिया स्टेशन इलाके में एक फार्म हाउस पर टपरी में रहकर ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहे दो युवकों के बीच बीती रात शराब पार्टी के दौरान कहासुनी हो गई। एक ने दूसरे युवक के सिर पर वारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को रस्सी से बांध कर खेत पर बने फार्म पोंड में डालकर आरोपित फरार हो गया। बता दें कि इससे पहले आरोपित ने ही ठेकेदार को फोन कर कहा था कि उसका साथी पानी में डूब गया और उसे खून की उल्टी हो रही है। उसने यह भी कहा कि वह बस में बैठकर जा रहा है। बाद में ठेकेदार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां युवक का शव पोंड में मिला। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। शव को राजकीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका पोस्मामर्टम कर शव मृतक के भाई को सौंप दिया। उधर, इस वारदात को लेकर इलाके में दहशत है। 

रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि आगरा निवासी भोलू उर्फ बल्लु 20 पुत्र लियाकत खां अभी बैरां निवासी भैंरू पुत्र मोहन ढोली के लांबिया स्टेशन स्थित फार्म पर टपरी में रहकर ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था। उसके साथ फतेहपुर सीकरी निवासी लल्लू भी था। दोनों खेत में पौधे लगाने का काम करते थे। पुलिस ने मौक पर छानबीन के बाद बताया कि बीती रात भोलू व लल्लू ने फार्महाउस पर शराब पार्टी की। इस दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लल्लू ने भोलू के सिर में किसी भारी चीज से हमला किया। इसके चलते उसे खून की उल्टी होने लगी। इससे लल्लू घबरा गया। उसने भोलू के शव को रस्सी से बांध कर फार्म पोंड में डाल दिया। इसके बाद सुबह लल्लू ने ठेकेदार को फोन कर कहाकि भोलू पोंड में गिरकर डूब गया। उसे खून की उल्टी हो रही है। लल्लू ने यह भी कहा कि वह बस में बैठकर जा रहा है। 
सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां भोलू की लाश फार्म पोंड में पाई गई। पुलिस की सूचना पर एएसपी चंचल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद शव को पोंड से निकलवाया। इस बीच, पुलिस ने मृतक के आसींद क्षेत्र में रह रहे भाई साहिल को भी बुलवा लिया। बाद में शव को रायला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया। थाना प्रभारी चौधरी का कहना है कि मृतक के सिर में पीछे की ओर गंभीर चोट लगी है। ऐसे मे ंप्रथम दृष्टया भोलू की मौत हत्या प्रतीत हो रही है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुये फरार आरोपित लल्लू की तलाश शुरु कर दी। 

कत्ल कर, रस्सी से बांधे पैर, घसीटकर शव ले गया पौंड तक 
आरोपित लल्लू ने भोलू की हत्या कर दी। इसके बाद उसके दोनों पैर रस्सी से बांध दिये। शव को घसीटकर वह टपरी से पौंड तक ले गया, जहां उसन ेशव को पौंड में डाल दिया। 

खाट पर सोये हुये पर भोलू के सिर पर किया पार!
पुलिस ने वारदातस्थल का निरीक्षण किया। फार्म हाउस पर एक टपरी बनी है। जिसमें भोलू व लल्लू रहते थे। इसी टपरी में एक खाट और उस पर बिस्तर पड़े मिले। पुलिस को बिस्तर पर खून लगा मिला। वहीं खाट के नीचे भी खून बिखरा पड़ा मिला, जिस पर आरोपित ने मिट्टी डाल दी थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कातिल ने सोये हुये भोलू पर वार किया। 

घटना के बाद टोल तक पैदल गया कातिल
आरोपित तक पहुंचने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसी टीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपित कैद मिला। वह पैदल ही लांबिया टोल तक पहुंचा। वहीं यह भी पता चला कि उसकी लोकेशन सुबह 11 बजे तक लांबिया टोल क्षेत्र में ही आ रही थी। इसके बाद फोन बंद हो गया। बाद में एक बार फिर फोन चालू होने पर लोकेशन कंवलियास की आई। ऐसे में पुलिस की टीम उसके पीछे लगी है। 

दस दिन पहले ही फार्म हाउस पर आये थे, लगा रहे थे पौधे
थाना प्रभारी चौधरी का कहना है कि हत्या का शिकार हुये भोलू व उसका साथी लल्लू दस दिन पहले ही इस फार्म हाउस पर आये थे। ये दोनों एक टेकेदार के साथ खेत में मौधे लगाने का काम कर रहे थे। दोनों फार्म हाउस में बनी टपरी में रहकर मजदूरी कर रहे थे। 

पहले ईंट भट्टे पर करते थे मजदूरी
भोलू व लल्लू पौधे लगाने से पहले एक ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे थे। दोनों को ठेकेदार ही पौधे लगाने के लिए यहां लाया था। वे ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे। वहीे भोलू का भाई साहिल भी आसींद इलाके में मजदूरी कर रहा था।       

कुल्हाड़ी गायब, पोंड में डालने की शंका
खेत मालिक भैंरू ढोली ने पुलिस को बताया कि उसके फार्म पर एक कुल्हाड़ी, कस्सी व सरिया था। इनमें से कुल्हाड़ी गायब है। उसने यह कुल्हाड़ी आरोपित द्वारा पोंड में डालने की आशंका जताई है। साथ ही माना जा रहा है कि इसी कुल्हाड़ी का उपयोग भोलू की हत्या में लल्लू द्वारा किया गया हो। 

एक-दो माह पहले खरीदी थी जमीन
बेरां के भैंरू ढोली ने लांबिया स्टेशन के पास स्थित फार्म हाउस की यह करीब दस बीघा जमीन एक-दो माह पहले ही खरीदी थी। बताया गया है कि जमीन बंजर थी। इसके चलते उस पर जेसीबी से डोल लगवाकर भैंरू यहां फल-फू्रट के पौधे लगवा रहा था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली